बलरामपुर गैंगरेप केस 2025

img 5082 1.jpg

मूक-बधिर युवती से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार, सियासी बवाल तेज

११ अगस्त २०२५, बलरामपुर, उत्तर प्रदेश

टिपनी

आये दिन भारत मैं रेप कोई नई बात नहीं है पर दरिंदगी हद होती हैं.. २१ साल युवती वो भी मूक बधिर.. ना चीला सकी ना समज पायी होगी वो इन क्रूर लोगो ने गैंग रेप की शिकार हुई तो जानते पूरा घटना क्रम विस्तार से…

उसे पहले ये CCTV फुटेज पर देखिए

विस्तार रूप देखिए

CCTV footage SP house

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में 21 वर्षीय मूक-बधिर और मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ 11 अगस्त 2025 को दिल दहला देने वाली घटना हुई CCTV फुटेज में दिखा कि युवती को बाइक सवार आरोपी अंकुर वर्मा और हर्षित पांडे एसपी बंगले के पास से पीछा करते हुए सुनसान इलाके में ले गए और वहां सामूहिक बलात्कार किया।

बलरामपुर की यह घटना सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि महिला सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था पर सीधा सवाल है.

आरोपी और पुलिस कार्रवाई

Image source from TOI

अंकुर वर्मा और हर्षित पांडे को पुलिस ने सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों घायल हैं और इन्होंने अपराध कबूल किया है. लापरवाही के आरोप में एक उपनिरीक्षक (SI) और चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया

पीड़िता की शारीरिक और मानसिक स्थिति को देखते हुए यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है अपराध SP के बंगले के पास और शहर के मुख्य इलाके में हुआ, जो कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आप ने इस मामले में सरकार पर जोरदार हमला बोला “अगर पुलिस बंगले के पास महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो गांव-कस्बों में उनकी क्या हालत होगी?”

यह घटना सिर्फ एक युवती के साथ अन्याय नहीं, बल्कि महिला सुरक्षा पर सीधा हमला है। जब तक ऐसे मामलों में त्वरित न्याय और पुलिस-प्रशासन की जवाबदेही तय नहीं होगी, तब तक जनता का आक्रोश और राजनीतिक टकराव बढ़ना तय है।

#बलरामपुर_रेप_कांड #महिला_सुरक्षा #UPPolitics #ViralKidda #JusticeForVictim